मै जनता हु आज भी प्यार है तुझे ..
मेरे हर एहसास ,
आज भी यद् होंगे तुझे|
मेरी हर बात,
याद जरुर आती होगी तुझे|
वो लड़ना झगड़ना ,
रूठना,मानना याद होगा तुझे|
लाख करले तू बहाने खुश रहने के.........
पर अकेले मे आंशू तो बहते होंगे तेरे|
मेरे दूर जाने पर भी,
मेरे लौटने का इन्तजार तो होगा तुझे|
जब इतना प्यार था,
तो छोड़ा क्यों मुझे|
तू मुझे छोड़ गई,
मुझसे मेरी जिन्दगी रुठ गई|
अब लौट कर आकर
मनाऊ तो मनाऊ कैसे तुझे|

www.kavipradeeptiwari.blogspot.com
|