अस्मत को मेरी लूटकर
इज्जत को तार तार कर दिया।
खुशनुमा थी जिन्दगी मेरी ,
उसे वो जहन्नुम कर गया ।
इस जहा में सारे मेरे अपने ही थे,
फिर ऐसा वो कैसे कर गया।
यही सोचा कर मैंने पूछा .
खता क्या थी जो तू इतनी बड़ी सजा दे गया।
जाते जाते वो मुझे लडकी कह गया।।
जाते जाते वो मुझे लडकी कह गया।।
रचनाकार ---प्रदीप तिवारी
No comments:
Post a Comment