Followers

Sunday, December 30, 2012


""""""""""" सहादत """"""""""""""""""""""""""""""
मेरा मौन भी अब जोर जो से कहने लगा है।
मेरी खामोसी को अब जहा समझने  लगा है।
तभी तो खड़े है लोग मेरे जाने के बाद भी ,
जानते हुए भी की  मेरा आना अब  मुमकिन नहीं ।
फिर भी न जाने ये युवा  जिद पर  क्यों अडा  है 
 ये अजीब  करवा है जो एक ओर ही चल पड़ा है।।।
करना हमें ही पड़ेगा ,लड़ना हमें ही पड़ेगा ,
अब सायद युवा भी अब ये समझाने लगा है ।।।
मेरी सहादत व्यर्थ नहीं गई ये देखकर ,
मेरी रूह को सुकून बड़ा है ,रूह को सुकून बड़ा है 
 रचनाकार --प्रदीप तिवारी 

No comments:

Post a Comment