मेरे प्यार के हद की बात मत करना
हदों में रहना मेरी आदत नहीं
मेरी चाहत मे बसता है मेरा खुदा
बस अब मेरे जीवन मे खुदा की इबादत ही सही
इश्क अगर आग का दरिया है तो
तेरे इश्क मे अब जलना ही सही
तेरी मोहब्बत को मेरे मौत की दरकार है तो
तेरे इश्क पर अब मेरा मरना ही सही
बस दुआ है इतनी खुदा से
उठे जब डोली तेरी ,तेरे घर से
तब मेरा जनाजा उठे शान से मेरे घर से .......
रचनाकार --प्रदीप तिवारी
www.pradeeptiwari.blogspot.com
pradeeptiwari.mca@gmail.com

No comments:
Post a Comment